इटावा : पुलिस ने नाबालिग लड़की की हत्या करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्यारोपियों में लड़की की मां और चाचा भी शामिल हैं. पुलिस ने बुधवार को हत्या की इस गुत्थी को सुलझा लिया है.
13 अप्रैल को हुई थी नाबालिग की हत्या
बीते 13 अप्रैल को इटावा जिले में एक नाबालिग लड़की की हत्या करके शव को नहर में फेंका गया था. नहर में शव मिलने की जानकारी होने पर इटावा एसएसपी ने इसकी जांच के लिए टीम का गठन किया था. लड़की का शव जसवन्तगर थाना क्षेत्र के गांव भतोरा में मिला था.
शव की शिनाख्त अरविन्द धोबी की बेटी निवासी ग्राम कछपुरा के रूप में हुई थी. घटना के बाद पुलिस ने लड़की के परिजनों को इसकी सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस जांच में पता चला कि नाबालिग की हत्या उसकी मां, चाचा और एक अन्य व्यक्ति ने मिलकर की थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी दलवीर सिंह उर्फ मोटे, ब्रजेश कुमार व रेनू देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.