इटावाः जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य करने के लिए प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने अपना VIP कल्चर छोड़ दिया है. बाढ़ में फंसे लोगों तक मदद पहुंचाने और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर लाने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी खुद नावों से बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंच रहे हैं. बाढ़ ग्रस्त इलाकों के ग्रामीण भी कहते हैं कि यह पहली दफा है, जब प्रशासन ईमानदारी से उनकी मदद करने पहुंच रहा है.
इसे भी पढ़ें:- बलिया: योगी आदित्यनाथ ने किया बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा, बाढ़ पीड़ित लोगों को बांटी राहत सामग्री
अधिकारियों ने छोड़ा VIP कल्चर
- पुलिस और प्रशासन के अधिकारी बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों की मदद के लिए आगे बढ़ रहे हैं.
- पुलिस और प्रशासन के अधिकारी 24 घण्टे बाढ़ प्रभावित इलाकों में कैंप करके ग्रामीणों के भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं.
- इलाकों में कोई महामारी न फैले उसके लिए दवा वितरण भी करवा रहे हैं.
- बाढ़ प्रभावित इलाकों में भेजी जा रही खाद्य सामाग्री की गुणवत्ता खुद खाकर चेक भी कर रहे हैं.
अभी चंबल नदी का जल स्तर बढ़ेगा. प्रशासन के लिए बाढ़ ग्रस्त इलाकों में राहत सामिग्री और मेडिकल हेल्प पहुंचाना पहली प्राथमिकता है. प्रशासन ड्रोन कैमरे की मदद से बाढ़ प्रभावित इलाकों पर पल-पल की निगरानी रख रहा है. पुलिस और प्रशासन के साथ पीएसी भी 24 घण्टे बाढ़ प्रभावित इलाकों में कैंप कर रही है.
-सिद्धार्थ, एसडीएम, सदर इटावा