इटावा: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार को 20 नए मामलों के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 314 हो गई. इनमें से 182 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके है. वहीं इस वायरस ने 14 लोगों की जान ले ली है. फिलहाल जिले में एक्टिव केसों की संख्या 118 है.
सीडीओ ने दी जानकारी
मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर ने बताया कि गुरुवार देर शाम 20 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजटिव आई है. जनपद में अभी तक 314 कोरोना वायरस के मरीज सामने आए हैं, जिसमें 14 मरीजों की मौत हो चुकी है और 182 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. शेष मरीजों का इलाज कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि बीते गुरुवार देर शाम जनपद में 5 मरीज अहेरीपुर, 3 मरीज बसरेहर, एक मरीज बैदपुरा, एक मरीज नगला बुद्धू, एक मरीज इकदिल, एक मरीज माल गोदाम रोड इटावा और एक मरीज विकास खंड महेवा, एक मरीज ग्राम बहेड़ा, महेवा क्षेत्र में छह मरीज एक ही परिवार के हैं. एक मरीज आनंद नगर इलाके से सामने आए हैं.
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी नए संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया है. सभी मरीजों के इलाकों को सील कर हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जनपद में अभी तक 36 से ज्यादा क्षेत्रों को हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जॉन घोषित किया जा चुका है. जिन इलाकों में पिछले 21 दिन में कोई नए संक्रमित सामने नहीं आया है, उन इलाकों को ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया है. नगरपालिका की टीम से क्षेत्रों को रोजाना सैनिटाइज करवाया जा रहा है. इसके साथ ही जो दुकानदार शासन के निर्देशों का उल्लंघन करता है उनके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.