इटावा: फर्जी टीईटी मार्कशीट से शिक्षक बनने वाले 16 फर्जी शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई. इन सभी शिक्षकों ने टीईटी मार्कशीट को बदलकर सपा सरकार में नियुक्ति पा ली थी. इस मामले में एसआइटी काफी दिनों से जांच कर रही थी.
विकास खंड ताखा के 16 फर्जी शिक्षकों की सेवा समाप्त हो गई थी. शासन स्तर से गठित एसआइटी काफी समय से इसकी जांच कर रही थी. पूर्व में इन सभी फर्जी शिक्षकों को नोटिस जारी किए जा चुके थे. अब जाकर इन्हें सेवा समाप्त का नोटिस जारी कर दिया गया है. इन शिक्षकों ने टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण की मार्कशीट में अनुत्तीर्ण होने के बाद भी उसे बदलकर नौकरी हथिया ली थी. जांच में इनके रोल नंबर पर किसी अन्य अभ्यर्थी का नाम एसआइटी ने जांच में पाया था.
इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश यादव ने बताया कि इन सभी शिक्षकों को सेवा समाप्त का नोटिस दे दिया गया है. काफी समय से इसकी जांच शासन स्तर से चल रही थी.
इसे भी पढ़ें- आगरा-एक्सप्रेसवे पर कार पलटने से एक की मौत, 5 घायल