इटावा: जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात तस्करी कर लाई जा रही 12.5 क्विंटल मछली पुलिस ने बरामद की है. तस्करी में शामिल पांच आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है. फरार आरोपियों की पहचान नज्जू खान, अजय खान, अल्फासुल खान, आशिक खां और कल्लू यादव के रूप में की गई है.
पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध रूप से चम्बल नदी से मछलियों का शिकार कर व्यासपुरा के रास्ते कस्बा बकेवर में आशिक खां के गोदाम में ले जा रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया. पुलिस और वन विभाग की टीम ने आशिक खां के गोदाम के पास चेकिंग की, जहां कुछ देर बाद ही एक पिकअप आती हुई दिखाई दी.
पुलिस टीम ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया गया तो आरोपी गाड़ी को तेजी से भगाते हुए आशिक खां के गोदाम में ले गया, जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया. गाड़ी में सवार पांचो लोग गाड़ी को गोदाम में छोड़कर फरार हो गए. गाड़ी की तलाशी लेने पर 32 पेटी मछलियां बरामद की गईं, जिनका कुल वजन करीब 12.5 क्विंटल है.