एटा: जिले के मिरचही कस्बे में युवक को तेज रफ्तार कैंटर ने कुचल दिया. आनन-फानन में लोगों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने दम तोड़ दिया. युवक की मौत से नाराज व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने प्रशासन से हाईवे पर जेब्रा क्रॉसिंग की मांग की है.
- गुरुवार देर रात रजत नामक युवक बारात देखने के लिए हाईवे पार कर रहा था.
- इसी दौरान तेज रफ्तार कैंटर ने रजत को रौंद दिया.
- अस्पताल ले जाते हुए रजत की मौत हो गई.
- शुक्रवार को रजत की शादी के लिए लड़की वाले देखने के लिए आ रहे थे.
- रजत की मौत से परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं.
जब से सड़क का निर्माण हुआ है, तबसे वाहनों की रफ्तार बहुत तेज हो गई है. आए दिन मिरहची कस्बे में हादसे होते हैं. इसके लिए जेब्रा क्रॉसिंग तथा पैदल पुल की सख्त जरूरत है, जिससे हादसे कम हो सकें.