ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, हत्या की आशंका - हत्या की आशंका

एटा के अलीगंज कोतवाली में संदिग्ध परिस्थियों में एक युवक का शव नाले में पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत.
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत.
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 1:20 PM IST

एटा : उत्तर प्रदेश के एटा जिले में जहरखुरानी का मामला आये दिन सामने आ रहा है. जहर खुरानी के चलते कई लोगों की जान भी जा चुकी है. ताजा मामला जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एटा-फर्रुखाबाद रोड पर चाचा-भतीजा ढाबा के पास का है. ढाबे के सामने बने नगरपालिका अलीगंज के नाले में एक 25 बर्षीय युवक का शव पड़ा मिला. मृतक की पहचान अलीगंज नगर के टपकन टोला के रहने वाले पप्पू (भूरा) पुत्र मंसूर खां के रूप में हुई. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया. पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्ट्या मामला जहर खुरानी से जुड़ा लग रहा है. युवक मंगलवार को अपनी ससुराल कानपुर से घर के लिए निकला था. वहीं मृतक के भाई मेहरुद्दीन ने हत्या की आशंका जताई है.

इस मामले में अलीगंज कोतवाली प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि एक शव चाचा-भतीजा होटल के सामने नाले में पड़ा है. इसके बाद टीम के साथ मौके पर पहुंचकर हमनें शव को नाले से बाहर निकाला. शव की पहचान अलीगंज नगर के टपकन टोला निवासी पप्पू उर्फ भूरा के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि भूरा ससुराल गया हुआ था और कल कानपुर से घर वापस आ रहा था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा.

एटा : उत्तर प्रदेश के एटा जिले में जहरखुरानी का मामला आये दिन सामने आ रहा है. जहर खुरानी के चलते कई लोगों की जान भी जा चुकी है. ताजा मामला जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एटा-फर्रुखाबाद रोड पर चाचा-भतीजा ढाबा के पास का है. ढाबे के सामने बने नगरपालिका अलीगंज के नाले में एक 25 बर्षीय युवक का शव पड़ा मिला. मृतक की पहचान अलीगंज नगर के टपकन टोला के रहने वाले पप्पू (भूरा) पुत्र मंसूर खां के रूप में हुई. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया. पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्ट्या मामला जहर खुरानी से जुड़ा लग रहा है. युवक मंगलवार को अपनी ससुराल कानपुर से घर के लिए निकला था. वहीं मृतक के भाई मेहरुद्दीन ने हत्या की आशंका जताई है.

इस मामले में अलीगंज कोतवाली प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि एक शव चाचा-भतीजा होटल के सामने नाले में पड़ा है. इसके बाद टीम के साथ मौके पर पहुंचकर हमनें शव को नाले से बाहर निकाला. शव की पहचान अलीगंज नगर के टपकन टोला निवासी पप्पू उर्फ भूरा के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि भूरा ससुराल गया हुआ था और कल कानपुर से घर वापस आ रहा था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.