एटा: जिले में 8 महीने से सड़कों पर भटक रही महिला को एटा महिला पुलिस की मदद से उसके परिजनों से मिलाया जा सका. महिला जालौन जिले की रहने वाली है. बागवाला थाने में तैनात दरोगा ने महिला को उसके घर पहुंचाने में मदद की.
बागवाला थाने में तैनात उप निरीक्षक केएल मीणा अलीगंज रोड पर ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान एक महिला पैदल भटकते हुए दिखाई दी. उपनिरीक्षक केएल मीणा ने जब महिला से जानकारी लेनी चाही तो महिला कुछ भी बता न सकी.
महिला पुलिस ने स्क्रीनिंग करके कराया भोजन
उपनिरीक्षक केएल मीणा ने थाने से महिला पुलिसकर्मियों को बुलाया और उनकी मदद से महिला को थाने लाए. महिला पुलिसकर्मियों ने सत्यवती नाम की इस महिला की स्क्रीनिंग कराकर भोजन आदि की व्यवस्था की.
सत्यवती ने महिला पुलिसकर्मियों को जालौन जिले के बारे में जानकारी दी. जानकारी मिलते ही उपनिरीक्षक केएल मीणा ने जालौन पुलिस से संपर्क कर, सत्यवती के परिजनों का पता लगाया. उसके बाद सत्यवती के परिजनों को थाना बागवाला बुलाया गया. जालौन जिले से थाने पहुंचे विमलेश कुमार ने जैसे ही अपनी मां सत्यवती को देखा, उनकी खुशी का ठिकाना न रहा.