एटा: जनपद मुख्यालय के पीएसी बटालियन में तैनात कॉन्स्टेबल की पत्नी की मौत सोमवार को सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मृतक महिला की उम्र 52 साल थी और वह टीबी से पीड़ित थी. इलाज के दौरान सैफई मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने महिला का कोरोना जांच भी कराया था. जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आई. जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पायी गयी. इस बात की पुष्टि जिले के सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल ने की है.
बीते 22 अप्रैल को तबीयत बिगड़ने के बाद महिला इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंची थी. जहां चिकित्सकों ने महिला की ट्रैवल हिस्ट्री और स्वास्थ्य संबंधी समस्या को देखकर जिले के सीएस अस्पताल में कवारंटीन कर दिया था. जहां से हालत बिगड़ने के बाद महिला को सोमवार की सुबह सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जहां कुछ घंटों बाद महिला की मौत हो गयी. इस दौरान सैफई मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने महिला की कोरोना जांच कराई थी. जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव पायी गयी.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-eta-02-woman-dead-corona-investigation-positive-7204756_05052020203134_0505f_03378_1014.jpg)