एटा: जिले में बच्चा चोरी की अफवाह के बाद शर्मनाक घटना सामने आई है. भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में एक महिला को जमकर पीट दिया. महिला हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है. जिसका नाम बीना देवी बताया जा रहा है. पुलिस के सामने भी महिला की जमकर पिटाई की गई है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को कोतवाली पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें- मेरठः बच्चा चोरी करने के आरोप में युवक की पिटाई, देखें वीडियो
क्या है मामला-
- मामला जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित श्रृंगार नगर का है.
- सोमवार की सुबह भीड़ ने एक महिला को बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया.
- भीड़ ने महिला की जमकर पिटाई भी की है, इतना ही नहीं स्थानीय महिलाओं ने भी उस महिला को जमकर पीटा.
- इस दौरान घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस भी तमाशबीन बनी रही.
- भीड़ पुलिस के सामने महिला को पीट रही थी, लेकिन पुलिस महिला को बचाने के बजाय लोगों को समझाने में लगी रही.
- मामला बढ़ता देख पुलिस पीड़ित महिला को लेकर कोतवाली पहुंची.
- पिटाई करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
महिला की पिटाई के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. भीड़ में महिला की पिटाई करने वालों की शिनाख्त की जा रही है. उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
-सुनील कुमार सिंह, एसएसपी, एटा