ETV Bharat / state

Etah News : छात्रों और युवकों के बीच मारपीट, तोड़फोड़ करने का वीडियो वायरल - एटा में झगड़े का वायरल वीडियो

एटा में छात्र गुट और दूसरे ग्रुप के लड़कों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो कोतवाली नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वहीं, पुलिस का कहना है कि कोई तहरीर नहीं मिली है.

छात्रों और युवकों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल
छात्रों और युवकों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 10:17 AM IST

छात्रों और युवकों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल

एटा: छात्रों के गुट और अन्य लोगों में मारपीट व तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जीटी रोड स्थित केनरा बैंक के सामने का बताया जा रहा है.

कोतवाली नगर क्षेत्र में एक विद्यालय के छात्रों व अन्य युवकों के बीच मारपीट होने और बाइकों में तोड़फोड़ करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. पड़ताल में वायरल वीडियो सोमवार सुबह का बताया जा रहा है. शहर में संचालित निजी विद्यालय के छात्रों का वीडियो वायरल हुआ है. छात्र और युवक एक-दूसरे के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद बाइक सवार युवक दूर हट जाते हैं और छात्र बाइकों में तोड़फोड़ कर ईंटों से प्रहार करते नजर आ रहे हैं.

बताया गया कि वारदात में शामिल एक छात्र सीबीएसई 12वीं की परीक्षा देकर दोपहर दो बजे निकल कर आता है. इस छात्र पर बाइक सवार युवकों द्वारा फिर लाठी-डंडा और हॉकी से हमला किया जाता है. छात्र की मां कोतवाली नगर पहुंचकर शिकायत करती हैं. लेकिन, छात्र और उसकी मां सुबह वाली घटना में शामिल होने से इनकार करती हैं.

प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि सुबह मारपीट की घटना और वीडियो वायरल होने के बाद कोई तहरीर लेकर नहीं आया. दोपहर में एक छात्र अपनी मां के साथ आया था. उसने लिखित में कोई तहरीर नहीं दी है. लेकिन, शिकायत की है. वीडियो से मिलान किया गया तो दोपहर में मारपीट में घायल छात्र सुबह भी शामिल दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़ें: Khwaja Moinuddin Chishti University : जयंती मनाने को लेकर वार्डन व छात्रों में विवाद, वीडियो वायरल

छात्रों और युवकों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल

एटा: छात्रों के गुट और अन्य लोगों में मारपीट व तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जीटी रोड स्थित केनरा बैंक के सामने का बताया जा रहा है.

कोतवाली नगर क्षेत्र में एक विद्यालय के छात्रों व अन्य युवकों के बीच मारपीट होने और बाइकों में तोड़फोड़ करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. पड़ताल में वायरल वीडियो सोमवार सुबह का बताया जा रहा है. शहर में संचालित निजी विद्यालय के छात्रों का वीडियो वायरल हुआ है. छात्र और युवक एक-दूसरे के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद बाइक सवार युवक दूर हट जाते हैं और छात्र बाइकों में तोड़फोड़ कर ईंटों से प्रहार करते नजर आ रहे हैं.

बताया गया कि वारदात में शामिल एक छात्र सीबीएसई 12वीं की परीक्षा देकर दोपहर दो बजे निकल कर आता है. इस छात्र पर बाइक सवार युवकों द्वारा फिर लाठी-डंडा और हॉकी से हमला किया जाता है. छात्र की मां कोतवाली नगर पहुंचकर शिकायत करती हैं. लेकिन, छात्र और उसकी मां सुबह वाली घटना में शामिल होने से इनकार करती हैं.

प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि सुबह मारपीट की घटना और वीडियो वायरल होने के बाद कोई तहरीर लेकर नहीं आया. दोपहर में एक छात्र अपनी मां के साथ आया था. उसने लिखित में कोई तहरीर नहीं दी है. लेकिन, शिकायत की है. वीडियो से मिलान किया गया तो दोपहर में मारपीट में घायल छात्र सुबह भी शामिल दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़ें: Khwaja Moinuddin Chishti University : जयंती मनाने को लेकर वार्डन व छात्रों में विवाद, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.