एटा: शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित अरुणा नगर में दो गुटों में विवाद का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं एक गुट के दबंगों द्वारा दूसरे गुट के एक युवक की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी गई. साथ ही युवक की बाइक को भी तोड़ा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस खानापूर्ति कर चलती बनी.
दरअसल, गुरुवार को अरुणा नगर कॉलोनी में शहर में रंगबाजी दिखाने वाले दो गुट आकर खड़े हुए. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों गुट के दबंग शहर में जगह-जगह रंगबाजी दिखाते हैं और अपना वर्चस्व जमाने के लिए मारपीट करते हैं. इसी के तहत ये रंगबाज अरुणा नगर में भी इकट्ठा हुए थे.
किसी बात को लेकर दोनों गुट के लोगों में झगड़ा हो गया, जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान एक गुट वहां से भाग खड़ा हुआ. इन्हीं में से एक युवक अपनी मोटरसाइकिल के साथ दूसरे गुट के हाथ चढ़ गया, जिसको दबंगों ने जमकर पीटा है, जिसका मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
ये भी पढ़ें: एटाः कांशीराम कॉलोनी का हाल बेहाल, दूषित जल से बीमार हुए कई लोग
बता दें कि अरुणा नगर में बाइक सवार युवा आए दिन जमावड़ा करते हैं और मारपीट की घटना को अंजाम देते हैं. उसके बाद भी पुलिस कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है.
ये मारपीट करने वाले स्कूली बच्चे हैं. इस सम्बन्ध में जानकारी जुटाई जा रही है. आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
-संजय कुमार, एएसपी