एटा: लद्दाख के गलवान घाटी पर शहीद हुए भारत के जवानों को लेकर देश में नाराजगी है. जगह-जगह चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया जा रहा है. वहीं जनपद मुख्यालय के व्यापारियों में गुरुवार को चीन के खिलाफ आक्रोश फूटा. जिले के सभी व्यापारी चीन की करतूत से आक्रोशित हैं. इस दौरान सभी व्यापारी एकजुट होकर चीन के राष्ट्रपति के पुतले के साथ प्रदर्शन किया. उसके बाद पुतले में आग लगाकर चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए.
इसी के तहत के एटा जिले के व्यापारियों ने गुरुवार को चीनी राष्ट्रपति के पुतले के साथ पूरे शहर में प्रदर्शन किया. इसके बाद जीटी रोड के बाबूगंज चौराहे पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला जला दिया. व्यापारियों ने सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए चीन के राष्ट्रपति के पुतले में आग लगाकर आक्रोश व्यक्त किया है. साथ ही चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए.
लोग कोरोना महामारी ने पहले ही परेशान हैं. इस महामारी के अलावा चीन अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है. देश के 20 सैनिकों के शहीद होने के बाद व्यापारियों में बहुत आक्रोश है.आज सभी व्यापारी इकट्ठे हुए हैं. सभी व्यापारियों ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाया है. यह हमारे देश के शहीदों के लिए श्रद्धांजलि है.
साबिर मियां, व्यापार मंडल अध्यक्ष, बाबूगंज