एटा: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पटियाली गेट के पास बने मकान में सोमवार को एक व्यापारी का शव पड़ा मिला. व्यापारी की मौत का कारण सिर में गोली लगना बताया जा रहा है. वहीं पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है, हालांकि एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है.
जिले के पटियाली गेट के पास बने मकान में 40 वर्षीय व्यापारी विकास जैन का शव पड़ा मिला. शव के आसपास खून के निशान थे, वहीं थोड़ी दूर पर एक तमंचा भी पड़ा हुआ मिला. व्यापारी विकास जैन की गांधी मार्केट में साड़ियों का एक शोरूम है. दरअसल अब तक ऐसे कोई भी तथ्य सामने नहीं आए हैं, जिससे पुलिस इसे आत्महत्या या हत्या स्पष्ट कर सके.
एसएसपी सुनील कुमार सिंह के मुताबिक 40 वर्षीय शख्स विकास जैन द्वारा तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला संज्ञान में आया है. पुलिस व डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. परिजनों द्वारा बताया गया है कि इधर काफी समय से विकास मानसिक तनाव में चल रहा था, जिसके चलते शायद आत्महत्या जैसा कदम उठाया हो. पूरे मामले की विधिवत छानबीन हो रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.