एटा: जिले के अलीगंज कस्बे के मोहल्ला लुहारी दरवाजा किला रोड पर तीन मंजिला मकान में आग लग गई. आग लगने से चारों चरफ हड़कंप मच गया. आग लगने से व्यापारी रवि गुप्ता के मकान में रखा किराने का लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था. गनीमत रही कि घनी आबादी होने के बावजूद आग केवल उसी मकान में ही लगी रही. आग बुझाने में मकान मालिक रवि और उसका पड़ोसी झुलस गए.
इसे भी पढ़ें- सिरोही: दीपावली के दिन झोपड़ी में लगी आग, दो मासूम बच्चों की जिंदा जलने से मौत