एटा: जनपद में कुछ दिन पहले तीन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इन मरीजों को 14 दिन से अधिक अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था. वहीं दोबारा जांच में रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद तीनों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
तीन मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
19 अप्रैल को जिले में महिला समेत तीन लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. इसके बाद तीनों संक्रमित मरीजों को बागवाला स्थित कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था. अस्पताल में भर्ती इन तीनों लोगों की स्वास्थ्य महकमे ने दोबारा जांच कराई. बुधवार को जांच रिपोर्ट में निगेटिव पाए जाने के बाद तीनों मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया. संक्रमित महिला मारहरा क्षेत्र के ओरनी गांव की रहने वाली है. वहीं अन्य दो लोग जलेसर क्षेत्र के गणेशपुर गांव के रहने वाले हैं.