एटा: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित आर्यावर्त बैंक की मुख्य शाखा में रविवार रात चोर ताला काटकर बैंक के अंदर घुस गए. इस दौरान चोरों ने लूट का प्रयास किया, लेकिन अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके. बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी में दो बदमाशों की ये नाकाम कोशिश कैद हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
दरअसल सोमवार सुबह जब आर्यावर्त बैंक के अधिकारी और कर्मचारी बैंक पहुंचे. तब उन्हें पता चला कि बैंक के चैनल गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे हैं. चोरों ने स्ट्रांग रूम तक जाने की कोशिश की लेकिन वे नाकाम रहे. स्ट्रांग रूम के दरवाजे को चोर नहीं तोड़ पाए. चोरों ने फर्श काटने की भी कोशिश की, लेकिन उसमें भी नाकाम रहे. हालांकि इस बीच सीसीटीवी के तार चोरों ने काट दिए, लेकिन उससे पहले उनकी ये कोशिश कैमरे में कैद हो चुकी थी.
चोर सीसीटीवी का डीवीआर समझकर उसकी जगह पर कंप्यूटर का एक सीपीयू उठा ले गए. यह सीपीयू बैंक कर्मियों को बैंक के बाहर पड़ा हुआ मिला. बैंक मैनेजर राजीव श्रीवास्तव के मुताबिक कोई नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस को तहरीर दे दी गई है.