एटाः जिले में किसान के साथ उसका किशोर भतीजा आवारा पशुओं से खेत की रखवाली करने गया था. उसको तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप ने रौंदा डाला. किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना एटा जिले के राजा का रामपुर थाने के पास की है.
रोड किनारे था किशोर
जिले के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलीगंज, राजा का रामपुर मार्ग पर थाने से चंद कदम दूरी पर है. यहां गांव के किसान राहुल यादव अपने साले के बेटे को साथ लेकर बाइक से थाने के पास खेत में आवारा पशुओं से फसल की रखवाले के लिए गए थे. वो खेत में चले गए और किसान के साले विनोद कुमार का बेटा अर्पित रोड के किनारे खड़ा था. तभी पहरा की तरफ से तेज रफ़्तार आ रही अज्ञात पिकअप ने अर्पित को रौंद दिया. अर्पित की मौके पर ही मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रकिया शुरू कर दी.
10वीं का था छात्र
मृतक अर्पित के फूफा राहुल यादव ने बताया कि मेरे साले विनोद यादव (जो बलीपुर भगवंत उलिया पुर कायमगंज फर्रूखाबाद के रहने वाले हैं) का बेटा अर्पित 10वीं क्लास में हमारे यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था. 28 दिसंबर की (आज) सुबह हमारे साथ आवारा पशुओं से खेत की रखवाली करने गया हुआ था. हम खेत में पशुओं को भगाने चले गए और वह रोड के किनारे खड़ा था. तभी पहरा की तरफ से तेज गति से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे अर्पित की मौत हो गई. जबतक हम भागकर पहुंचे तबतक पिकअप चालक पिकअप लेकर फरार हो गया. वहीं. इस मामले में राजा का रामपुर थाना प्रभारी अरजेश कुमार ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंचे तो देखा कि एक नाबालिग को कोई अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग गया. उसकी मौत हो चुकी थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है,और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.