ETV Bharat / state

एटा में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने वाला आरोपी शिक्षक गिरफ्तार - Anganwadi center in Etah

एटा में प्राथमिक विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र की संचालिका के पति ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
किशोरी से रेप
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 11:10 PM IST

एटा: जनपद से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग किशोरी के साथ थाना जैथरा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र की संचालिका के पति ने दुष्कर्म किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, जैथरा थाना क्षेत्र में रविवार को जैथरा कस्बे के मुहल्ला नेहरू नगर निवासी आरोपी एक गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में पहुंचा. यहां गांव की दो बच्चियां विद्यालय के बाहर खेल रही थीं. तभी आरोपी ने दोनों बच्चियों को दलिया का पैकेट देने के बहाने स्कूल के अंदर ले गये, उसके बाद उसने छोटी बच्ची को दलिया का पैकेट दे दिया और उसे गेट से बाहर कर दिया. फिर बड़ी बच्ची को वह स्टोर रूम में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में आक्रोश फैल गया. इसके बाद तुरंत वह जैथरा थाने पहुंचे और मामले के खिलाफ तहरीर दी.

अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा

यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार विपक्ष को कमजोर करने के लिए ले रही है ED का सहारा: राकेश टिकैत

वहीं, तहरीर मिलते ही पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए गांव के बाहर ही आरोपी को पकड़ लिया. उधर सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल, एसएसपी उदयशंकर सिंह भी घटना स्थल पर पहुंच गए और बच्चियों सहित उनके परिवार वालों से पूछताछ की. बाद में बच्ची को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया. डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय में हुई दुष्कर्म की घटना को गंभीरतापूर्वक लिया गया है, पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. साथ ही हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है, आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी प्राइवेट शिक्षक है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

एटा: जनपद से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग किशोरी के साथ थाना जैथरा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र की संचालिका के पति ने दुष्कर्म किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, जैथरा थाना क्षेत्र में रविवार को जैथरा कस्बे के मुहल्ला नेहरू नगर निवासी आरोपी एक गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में पहुंचा. यहां गांव की दो बच्चियां विद्यालय के बाहर खेल रही थीं. तभी आरोपी ने दोनों बच्चियों को दलिया का पैकेट देने के बहाने स्कूल के अंदर ले गये, उसके बाद उसने छोटी बच्ची को दलिया का पैकेट दे दिया और उसे गेट से बाहर कर दिया. फिर बड़ी बच्ची को वह स्टोर रूम में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में आक्रोश फैल गया. इसके बाद तुरंत वह जैथरा थाने पहुंचे और मामले के खिलाफ तहरीर दी.

अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा

यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार विपक्ष को कमजोर करने के लिए ले रही है ED का सहारा: राकेश टिकैत

वहीं, तहरीर मिलते ही पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए गांव के बाहर ही आरोपी को पकड़ लिया. उधर सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल, एसएसपी उदयशंकर सिंह भी घटना स्थल पर पहुंच गए और बच्चियों सहित उनके परिवार वालों से पूछताछ की. बाद में बच्ची को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया. डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय में हुई दुष्कर्म की घटना को गंभीरतापूर्वक लिया गया है, पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. साथ ही हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है, आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी प्राइवेट शिक्षक है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.