एटा: जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. मामला अलीगंज कोतवाली क्षेत्र का है, जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े गल्ला व्यापारी की बाइक की डिग्गी से 2 लाख रुपये पार कर दिए. व्यापारी ने अलीगंज की शाखा बैंक ऑफ इंडिया से 2 लाख रुपये निकाले थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है लेकिन अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- जिले में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
- ताजा मामला जनपद के अलीगंज कोतवाली का है.
- एक गल्ला व्यापारी अशोक कुमार गुप्ता ने अपने बैंक खाते से 2 लाख रुपये निकाले थे.
- व्यापारी ने बताया कि वह जब अपनी गल्ले की दुकान पर पहुंचा तो देखा रुपये चोरी हो गए.
- उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए मामले की जांच में जुटी है.