ETV Bharat / state

एटा: दुष्कर्म पीड़िता को नहीं मिला स्ट्रेचर, बेटी को कंधे पर लेकर दर-दर भटकता रहा पिता

यूपी के एटा में नाबालिग दुष्कर्म पीड़ित को पिता कंधे पर लिए मारा-मारा फिरता रहा, लेकिन न तो उसका एक्सरे हो सका और न ही इलाज मिल सका. जानकारी मिलने के बाद आला अधिकारी मामले में जांच की बात कह रहे हैं.

etv bharat
जिला अस्पताल में नहीं मिला पीड़िता को स्ट्रेचर.
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 11:59 PM IST

एटा: जिला अस्पताल में मंगलवार को मानवता एक बार फिर शर्मसार हो गई. नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को पिता कंधे पर लिए मारा-मारा फिरता रहा, लेकिन न तो उसका एक्सरे हो सका और न ही इलाज मिला. वहीं अधिकारी अब मामले में जांच की बात कह रहे हैं. अब पीड़िता को अलीगढ़ भेजा जाएगा.

सीएमएस डॉ. राजेश अग्रवाल का बयान
  • थाना मारहरा क्षेत्र के एक व्यक्ति ने रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
  • आरोप है कि गांव के ही एक युवक सहित तीन लोगों ने उसकी नाबालिग बेटी को बंधक बना लिया था.
  • बंधक बनाने के बाद नाबालिग पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की गई.
  • विरोध करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी मिली.
  • पीड़ित परिजनों ने दुष्कर्म का भी आरोप लगाया है.
  • पीड़िता जैसे-तैसे आरोपियों के कब्जे से छूटी और परिजनों को दुर्घटना की पूरी जानकारी दी.

न स्ट्रेचर मिला, न ही इलाज
सोमवार को थाना पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण और उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. यहां उसे वन स्टॉप सेंटर में ठहराया गया. मंगलवार सुबह अस्पताल खुलने के बाद पीड़िता का पिता उसे कंधे पर लादकर एक्सरे कराने के लिए जिला अस्पताल में भटकता रहा, लेकिन न उसे स्ट्रेचर मिला और न ही इलाज.

लाचार पिता कभी डॉक्टरों के पास, कभी अफसरों तो कभी एक्सरे रूम के चक्कर लगाता रहा. पीड़ित बेटी का एक्सरे नहीं हो सका. ऐसे में पिता से बताया गया कि एक्सरे मशीन खराब है. अब स्थिति ये है कि उसे अलीगढ़ रेफर किया गया है.

देर शाम एक बार फिर से पिता पीड़िता को कंधे पर लिए रेफरल लेटर बनवाने के लिए फिर से इमरजेंसी पहुंचा. यहां लोगों द्वारा आपत्ति करने और वीडियो बनाने पर अस्पताल स्टाफ हरकत में आया. इसके बाद पीड़िता को स्ट्रेचर पर वन स्टॉप सेंटर तक पहुंचाया गया.

सीएमएस ने दी जानकारी
इस मामले में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश अग्रवाल का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं आया था. यदि किसी मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिला है तो यह काफी शर्मनाक बात है. इसकी जांच कराई जाएगी और दोषी को सख्त सजा दी जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पताल में प्रचुर मात्रा में स्ट्रेचर उपलब्ध हैं.

एटा: जिला अस्पताल में मंगलवार को मानवता एक बार फिर शर्मसार हो गई. नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को पिता कंधे पर लिए मारा-मारा फिरता रहा, लेकिन न तो उसका एक्सरे हो सका और न ही इलाज मिला. वहीं अधिकारी अब मामले में जांच की बात कह रहे हैं. अब पीड़िता को अलीगढ़ भेजा जाएगा.

सीएमएस डॉ. राजेश अग्रवाल का बयान
  • थाना मारहरा क्षेत्र के एक व्यक्ति ने रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
  • आरोप है कि गांव के ही एक युवक सहित तीन लोगों ने उसकी नाबालिग बेटी को बंधक बना लिया था.
  • बंधक बनाने के बाद नाबालिग पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की गई.
  • विरोध करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी मिली.
  • पीड़ित परिजनों ने दुष्कर्म का भी आरोप लगाया है.
  • पीड़िता जैसे-तैसे आरोपियों के कब्जे से छूटी और परिजनों को दुर्घटना की पूरी जानकारी दी.

न स्ट्रेचर मिला, न ही इलाज
सोमवार को थाना पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण और उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. यहां उसे वन स्टॉप सेंटर में ठहराया गया. मंगलवार सुबह अस्पताल खुलने के बाद पीड़िता का पिता उसे कंधे पर लादकर एक्सरे कराने के लिए जिला अस्पताल में भटकता रहा, लेकिन न उसे स्ट्रेचर मिला और न ही इलाज.

लाचार पिता कभी डॉक्टरों के पास, कभी अफसरों तो कभी एक्सरे रूम के चक्कर लगाता रहा. पीड़ित बेटी का एक्सरे नहीं हो सका. ऐसे में पिता से बताया गया कि एक्सरे मशीन खराब है. अब स्थिति ये है कि उसे अलीगढ़ रेफर किया गया है.

देर शाम एक बार फिर से पिता पीड़िता को कंधे पर लिए रेफरल लेटर बनवाने के लिए फिर से इमरजेंसी पहुंचा. यहां लोगों द्वारा आपत्ति करने और वीडियो बनाने पर अस्पताल स्टाफ हरकत में आया. इसके बाद पीड़िता को स्ट्रेचर पर वन स्टॉप सेंटर तक पहुंचाया गया.

सीएमएस ने दी जानकारी
इस मामले में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश अग्रवाल का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं आया था. यदि किसी मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिला है तो यह काफी शर्मनाक बात है. इसकी जांच कराई जाएगी और दोषी को सख्त सजा दी जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पताल में प्रचुर मात्रा में स्ट्रेचर उपलब्ध हैं.

Intro:एटा। जिला अस्पताल में एक्सरे जांच के लिए पहुंची दुष्कर्म पीड़िता को स्ट्रैचर नहीं मिल पाया। जिसके कारण दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग किशोरी को पिता पीठ पर लादकर जांच के लिए इधर-उधर भटकता रहा। काफी मशक्कत के बाद भी दुष्कर्म पीड़िता का एक्सरे नहीं हो सका। जिसके बाद दुष्कर्म पीड़िता को आज एक्सरे जांच के लिए अलीगढ़ भेज दिया गया है। वहीं अस्पताल प्रशासन ने स्ट्रेचर ना मिल पाने की घटना की जानकारी होने से इनकार करते हुए जांच कराने की बात कही है।


Body:एटा जिले के थाना मारहरा क्षेत्र में 4 दिन पूर्व एक व्यक्ति ने एफ आई आर दर्ज कराते हुए गांव के ही कुछ लोगों पर अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग किशोरी किसी काम से गांव के रास्ते जा रही थी। उस दौरान गांव के एक युवक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर 15 वर्षीय किशोरी को पकड़ कर एक मकान में बंधक बना लिया और उसके साथ गलत हरकत की। किसी तरह आरोपितों के चंगुल से भागने के दौरान किशोरी के पैरों में गंभीर चोट लग गई। जिसके कारण वह चलने में असमर्थ बताई जा रही है। मंगलवार को पीड़ित नाबालिग किशोरी की जांच कराने परिजन जिला अस्पताल पहुंचे थे । वहां पर स्ट्रेचर नहीं मिल पाया था।


Conclusion:इस मामले में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ राजेश अग्रवाल का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं आया था। लेकिन यदि किसी मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिला है। तो यह काफी शर्मनाक बात है। इसकी जांच करा कर दोषी को सख्त सजा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में प्रचुर मात्रा में स्ट्रेचर उपलब्ध है।
बाइट: डॉ राजेश अग्रवाल (सीएमएस, जिला अस्पताल एटा)

नोट: पीठ पर लादकर पीड़ित नाबालिग किशोरी को ले जाता पिता के विजुअल रैप से भेजे जा रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.