एटा: जनपद में प्रेरणा एप के माध्यम से एसडीएम अलीगंज ने ग्रामीण क्षेत्र के तीन सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में प्रधानाध्यापक सहित कई शिक्षक एवं शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिले. बच्चों की उपस्थिति भी 50 प्रतिशत से भी कम मिली. मिड डे मील में भी कई खामियां मिली.
मास्टर साहब मिले गायब
- ताजा मामला जनपद एटा के अलीगंज तहसील का है
- अलीगंज के उपजिलाधिकारी पीएल मौर्य ने ग्रामीण क्षेत्र के तीन प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया,
- निरीक्षण के दौरान एक प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक ही गायब मिले
- उसी विद्यालय में एक शिक्षक भी गायब थे, मात्र एक शिक्षक के सहारे बच्चों का भविष्य संभल रहा था.
- विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति में भी भारी कमी पाई गई, 41 दाखिले में मात्र 19 बच्चे उपस्थित पाए गए.
रिपोर्ट तैयार की जा रही है,जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-पीएल मौर्य,एसडीएम अलीगंज