एटा: जिले में गुरुवार को निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ है. इस दौरान नगर पालिका परिषद अलीगंज में सभासद प्रत्याशियों के बीच मतदान के दौरान दोपहर करीब दो बजे पथराव हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चल गए. तो वहीं, शाम को मतपेटियां सील होते समय पथराव भी हो गया.
अलीगंज में वार्ड संख्या 11 के मतदान केंद्र इस्लामिया अल्ताफिया हायर सेकेंड्री स्कूल पर मतदान के दौरान पथराव होने से भगदड़ मच गई और लाठी डंडा भी चले. इसमें निसार उर्फ भूरा, अफसर अली, मुतलिफ, कमरुल हसन, बाबर खां,आदिल और नौ वर्षीय रिहान घायल हो गया.इनमें से कुछ पथराव और लाठी-डंडों के हमले में घायल हुए हैं, तो कुछ भगदड़ में जख्मी हुए हैं. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया.
सभासद पद के घायल प्रत्याशी बाबर खां का आरोप है कि प्रत्याशी निसार उर्फ भूरा अपने रिश्तेदारों को बुलाकर फर्जी मतदान करा रहा था. जबकि ऐसे ही आरोप निसार ने भी लगाए हैं. दोनों को समझा बुझाकर मतदान शुरू कराया गया. पथराव होने से मतदान कर्मियों और मतदाताओं में भी दहशत फैल गई और मतदान रुक गया था. मतदाता बूथ पर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. इधर पथराव होने से पूरा कस्बा क्षेत्र में बवाल होने की अफवाहें फैल गई. पुलिस बल सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचा और लोगों को समझा बुझाकर दोबारा मतदान शुरू कराया गया.
शाम के 6 बजे फिर हुआ पथराव: जिले की नगर पालिका परिषद अलीगंज के वार्ड संख्या 5 के मतदान केंद्र पर शाम 6 बजे मतदान की समाप्ति के बाद मतपेटियों को मतदान कर्मी सील कर रहे थे. तभी आसपास के मकानों की छतों से पत्थर बरसाए गए. इसको लेकर सुरक्षाकर्मी व अन्य कर्मचारी बचाव में छिपने लगे. वहीं, पत्थरवाजों ने सरकारी गाड़ी को निशाना बनाते हुए जमकर पथराव किया है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मामले की सूचना पर एसडीएम मानवेंद्र सिंह और सीओ सुधांशु शेखर पुलिस बल के साथ पहुंचे. तब मतपेटियों को लेकर मतदान कर्मी सुरक्षित निकल सके. पथराव में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है.
अलीगंज के सीओ सुधांशु शेखर ने कहा कि अलीगंज में छुटपुट घटनाएं हुई हैं. दोपहर में आपस में ही दो लोग भिड़ गए थे,जबकि शाम को पोलिंग पार्टियां निकलने के बाद लोगों ने आपस में ईंट-पत्थर फेंके हैं, मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है.
यह भी पढ़ें: UP Municipal Election 2023: दूसरे चरण का मतदान खत्म, आजमगढ़ में प्रत्याशी समर्थकों में झड़प, मारपीट