एटा: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव दरवेश कुमारी के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परिजनों से हर संभव मदद करने का वादा किया. शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इकबाल खतरे में है.
बिगड़ती कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
- शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अपराधियों की हिम्मत इस कदर बढ़ गई है कि दिनदहाड़े बार काउंसिल के अध्यक्ष की चार गोली मारकर हत्या कर दी जाती है.
- उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि सरकार कानून व्यवस्था के मामले में फेल है.
- प्रशासन और शासन इकबाल से चलता है, अपराधियों के हौसले बुलंद है.
- दरवेश कुमारी यादव के परिजनों का समर्थन करते हुए कहा है कि यदि इस मामले में सीबीआई जांच होती है तो अच्छा रहेगा.
- शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि दरवेश कुमारी यादव का पूरा परिवार उन्हीं के ऊपर आश्रित था.
- परिवार की आर्थिक मदद के साथ ही सुरक्षा प्रदान करने की भी जरूरत है.
- इस दौरान शिवपाल यादव ने पत्रकारों द्वारा समाजवादी पार्टी में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के विलय की बात को सिरे से नकार दिया है.