एटा: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव मंगलवार को लेह-लद्दाख में शहीद हुए सनोद यादव के परिजनों से मिले और उनको ढांढस बंधाया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार से जो भी संभव होगा उतनी मदद शहीद के परिजनों को दिलवाएंगे. शिवपाल सिंह ने कहा कि पार्टी शहीद के परिवार के साथ पूरी तरह से खड़ी हुई है.
शिवपाल सिंह यादव पहुंचे शहीद के घर
- मंगलवार को लगभग डेढ़ बजे प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ग्राम असदपुर पहुंचे.
- शिवपाल सिंह ने शहीद सनोद यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और शहीद की पत्नी तथा परिवारीजनों से मिलकर उनको ढांढस बंधाया.
- पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि शहीद को प्रदेश तथा केन्द्र सरकार से हरसंभव मदद मिलनी चाहिए.
- शिवपाल सिंह ने कहा कि नेता जी मुलायम सिंह यादव जब रक्षामंत्री थे, तब वह शहीदों के लिए कई योजनाएं चलाकर गए थे.
- प्रसपा अध्यक्ष ने बताया कि हम केन्द्र और प्रदेश सरकार तथा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मांग रखेंगे कि शहीद सनोद यादव की पत्नी को नौकरी तथा आर्थिक मदद दी जाए.
- शिवपाल सिंह ने केन्द्र और प्रदेश सरकार की नीतियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार ने जो भी वायदे किए थे उनको पूरा नहीं किया गया.
- प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरमसीमा पर पहुंच चुका है.
- उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से उद्योग-व्यापारी तरह से चौपट हो गया है, बैकें बंद हो रही हैं और लोगों का बैंकों से विश्वास उठ चुका है.