एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में मतपेटियों की लूट के मामले में जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए बताया कि कैला गांव में तीनों बूथों पर रिपोल किया गया है. अब तीनों बूथों पर दोबारा वोटिंग होगी.
संबंधित खबरें- एटा में पोलिंग पार्टी पर हमला, मतपेटियां लूट ले गए दबंग
रामपुर थाना क्षेत्र के कैला गांव में दबंगों ने 19 अप्रैल की देर शाम 6 बजे के करीब मतदान कराने आई टीम पर हमला बोल दिया. इस पर टीम ने कैला गांव में बने मतदेय स्थल में गेट बंद कर मतपेटियां और अपने आप को बचाने की कोशिश की, लेकिन दबंग इतने आक्रामक थे कि उन्होंने स्कूल परिसर में बने गेट और खिड़की को तोड़ दिया. इसके बाद वे मतपेटियां लूट ले गए. उन्होंने कुछ मतपेटियों में पानी भी डाल दिया. इस दौरान एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. सिपाही के सिर में चोट लगी है. वहीं पीठासीन अधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बमुश्किल किसी तरह अपनी जान बचाई.