ETV Bharat / state

रिश्वतखोरी: ठेकेदार से रुपए लेते PWD के जूनियर इंजीनियर का वीडियो वायरल - contractor video goes viral

एटा जिले में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लोक निर्माण विभाग का एक इंजीनियर एक ठेकेदार से पैसा लेते हुए दिखाई दे रहा है.

रिश्वतखोरी
रिश्वतखोरी
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 9:29 PM IST

एटा : उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी अपनाने की बात करती है. लेकिन सरकारी कार्यालयों में अभी भी सरकार के नुमाइंदे (सरकारी कर्मचारी) रिश्वतखोरी की जड़ें फैला रहे हैं. आए दिन रिश्वतखोरी के वीडियो वायरल हो रहे हैं. ताजा मामला एटा जिले से सामने आया है. जिले में लोक निर्माण विभाग का एक जूनियर इंजीनियर (जेई) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में जेई एक ठेकेदार से रुपये लेते दिखाई दे रहा है. यह रकम एक प्रोजेक्ट का बजट पास कराने के नाम पर लिया जा रहा है. हालांकि वीडियो कब का है, यह पता नहीं चल सका है.

रिश्वत लेते PWD के जूनियर इंजीनियर का वीडियो वायरल

लोक निर्माण विभाग की ओर से सीओ आवास के मरम्मत का काम किया गया. इसके लिए टेंडर जारी हुआ था. टेंडर जारी होने के बाद ठेकेदार ने अपना बजट पास कराया. बजट पास कराने और निर्माण की गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार ने जेई गजेंद्र कुमार से संपर्क किया. ठेकेदार के मुताबिक लेनदेन का मामला तय हुआ. लेकिन रुपये देते समय ठेकेदार ने चुपके से वीडियो बनवा लिया, और उसे वायरल कर दिया.

इसे भी पढे़ं- अब यूपी के सिर्फ 4 जिलों में कोरोना कर्फ्यू, 71 हुए अनलॉक

वीडियो में ठेकेदार द्वारा दिए गए रुपये जेई गिनता हुआ नजर आ रहा है. जिसमें छह हजार रुपये की बात कही जा रही है. वीडियो में जेई समेत मौजूद लोग स्वेटर और मफलर डाले दिखाई दे रहे हैं. इससे माना जा रहा है कि वीडियो काफी पुराना है, जिसे अब वायरल किया गया है. जब इस मामले में पीडब्ल्यूडी के जेई गजेंद्र सिंह से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि ऐसी कुछ जानकारी में नहीं है कि रुपये लेते हुए कोई वीडियो वायरल हुआ है, न ही उन्होंने किसी ठेकेदार से रुपये लिए हैं. पीडब्लयूडी के अधिशासी अभियंता सतीश कुमार ने बताया कि बजट पास कराने के नाम पर रुपये लेने का एक वीडियो जानकारी में आया है, मामले की जांच कराकर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

एटा : उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी अपनाने की बात करती है. लेकिन सरकारी कार्यालयों में अभी भी सरकार के नुमाइंदे (सरकारी कर्मचारी) रिश्वतखोरी की जड़ें फैला रहे हैं. आए दिन रिश्वतखोरी के वीडियो वायरल हो रहे हैं. ताजा मामला एटा जिले से सामने आया है. जिले में लोक निर्माण विभाग का एक जूनियर इंजीनियर (जेई) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में जेई एक ठेकेदार से रुपये लेते दिखाई दे रहा है. यह रकम एक प्रोजेक्ट का बजट पास कराने के नाम पर लिया जा रहा है. हालांकि वीडियो कब का है, यह पता नहीं चल सका है.

रिश्वत लेते PWD के जूनियर इंजीनियर का वीडियो वायरल

लोक निर्माण विभाग की ओर से सीओ आवास के मरम्मत का काम किया गया. इसके लिए टेंडर जारी हुआ था. टेंडर जारी होने के बाद ठेकेदार ने अपना बजट पास कराया. बजट पास कराने और निर्माण की गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार ने जेई गजेंद्र कुमार से संपर्क किया. ठेकेदार के मुताबिक लेनदेन का मामला तय हुआ. लेकिन रुपये देते समय ठेकेदार ने चुपके से वीडियो बनवा लिया, और उसे वायरल कर दिया.

इसे भी पढे़ं- अब यूपी के सिर्फ 4 जिलों में कोरोना कर्फ्यू, 71 हुए अनलॉक

वीडियो में ठेकेदार द्वारा दिए गए रुपये जेई गिनता हुआ नजर आ रहा है. जिसमें छह हजार रुपये की बात कही जा रही है. वीडियो में जेई समेत मौजूद लोग स्वेटर और मफलर डाले दिखाई दे रहे हैं. इससे माना जा रहा है कि वीडियो काफी पुराना है, जिसे अब वायरल किया गया है. जब इस मामले में पीडब्ल्यूडी के जेई गजेंद्र सिंह से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि ऐसी कुछ जानकारी में नहीं है कि रुपये लेते हुए कोई वीडियो वायरल हुआ है, न ही उन्होंने किसी ठेकेदार से रुपये लिए हैं. पीडब्लयूडी के अधिशासी अभियंता सतीश कुमार ने बताया कि बजट पास कराने के नाम पर रुपये लेने का एक वीडियो जानकारी में आया है, मामले की जांच कराकर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.