एटा: जिला जेल में बंदियों और जेलकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जेल में 70 लोगों के नमूने लिए. इसमें 40 बंदी और 30 जेलकर्मी शामिल हैं. जिला कारागार में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की शुरुआत रविवार को हुई थी.
दरअसल, आगरा जेल में बंद कैदियों में फैले कोरोना संक्रमण को देखते हुए एटा जेल प्रशासन ने बन्दियों और जेलकर्मियों का कोरोना वायरस की जांच कराने का फैसला लिया है. इसके लिए कारागार प्रशासन ने डीएम और सीएमओ को पत्र लिखकर बंदियों और जेल कर्मचारियों की जांच कराने की मांग की थी. इसी के तहत जेल में बंद करीब 1088 बंदियों और जेलकर्मियों का कोरोना वायरस टेस्ट कराया जा रहा है.
रविवार को करीब 70 लोगों की जिला कारागार में जांच कराई गई थी. वहीं सोमवार को 40 बंदियों और 30 जेलकर्मियों की जांच कराई गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी के नमूने लिए हैं. उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति ने जेल अधीक्षक पीपी सिंह को एटा जेल को कोरोना से बचाव के लिए किए गए प्रयासों के लिए सम्मानित किया. बता दें कि एटा जेल में कपड़े के मास्क के साथ ही पीपीई किट भी तैयार की जा रही है.