एटा: जिले के पिलुआ थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध देशी शराब पकड़ी है. यह शराब पंजाब से ट्रक में छिपा कर ले जाई जा रही थी. इस ट्रक में 950 पेटी अवैध देशी शराब थी. इस शराब की बाजार में कीमत 20 लाख के करीब बताई जा रही है. इस दौरान पुलिस ने शराब की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
पुलिस ने अवैध शराब तथा शराब माफियाओं की धरपकड़ के लिए अभियान चला रखा है. इसी के तहत पिलुआ थाना क्षेत्र में सुन्ना नहर पुल के पास पुलिस ने चेकिंग लगा रखी थी. इस दौरान हाथरस जिले के सिकंदराराऊ की ओर से आते ट्रक को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका. चेकिंग के बाद पुलिस को ट्रक में छिपा कर लाई गई अवैध प्रांतीय देशी शराब बरामद हुई. ट्रक में पंजाब प्रांत की अवैध शराब भरी हुई थी. यह शराब पंजाब से कानपुर देहात ले जाई जा रही थी. पुलिस से बचने के लिए ट्रक में 2 फर्जी नंबर प्लेट भी रखी हुई थी. पकड़ी गई शराब की बाजार में कीमत 20 लाख रुपए के करीब है.
एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में कुछ नए नाम भी सामने आए हैं, जो इस शराब तस्करी के धंधे में लगे हुए हैं. इसके अलावा पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- मेरठ: कार में बैठे छात्र नेताओं का पिस्टल के साथ टिकटॉक वीडियो वायरल