ETV Bharat / state

जीजा ने साले की गोली मारकर की थी हत्या, थाने में खुद ही दर्ज कराई थी FIR - Revealed the murder in Etah

एटा में 6 माह पहले हुए गोपाल हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. पहले मामले में विपक्ष पर दबाव बनाने के लिए जीजा ने साले की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

etv bharat
अलीगंज कोतवाली क्षेत्र
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 5:15 PM IST

एटाः पुलिस ने गुरुवार को एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. गौरतलब है कि अलीगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहम्मद नगर बझेरा गांव में 17 जून की रात्रि में गोपाल पुत्र ओमवीर निवासी कातिन्ना फर्रुखाबाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की एफआईआर गोपाल के जीजा मदन पुत्र चित्रपाल निवासी मोहम्मदनगर बझेरा ने अपने पूर्व के विरोधी पप्पू व 5 अन्य के खिलाफ लिखवा दी थी, तभी से पुलिस को इस मामले को संदिग्धता में रखकर जांच कर रही थी. 10 नवंबर को पुलिस की जांच पूरी हुई, जिसमें खुद शिकायतकर्ता ही गोपाल की हत्या का मुख्य आरोपी निकला.

एटा पुलिस ने बताया कि विवेचना के दौरान तथ्य प्रकाश मे आए उसके मुताबिक, वर्ष 2019 मे मदन उर्फ बबलू पुत्र चित्रपाल निवासी मोहम्मद नगर बझेरा थाना अलीगं जनपद एटा आदि द्वारा ग्राम मोहम्मद नगर बझेरा के जितेंद्र की हत्या की गयी थी. मामले का मुकदमा माननीय न्यायालय में विचाराधीन है. हत्या के मुकदमें में शिकायतकर्ता पक्ष पर दबाव बनाने के उद्देश्य से शिकायतकर्ता मदन उर्फ बबलू ने अपने पुत्रों के साथ मशविरा करते हुये गोपाल परिहार के गोली मारकर हत्या कर दी.

हत्या के शिकायतकर्ता और उसके परिवार के व्यक्तियों को प्रथम सूचना रिपोर्ट में झूठा नामित किया गया. साथ ही साथ घटना स्थल छिपाते हुये साक्ष्य प्रभावित एवं सबूत मिटाये गये. साक्ष्य संकलन से अभियोग में शिकायतकर्ता मदन उर्फ बबलू का नाम अभियुक्त के कॉलम में रखा गया. विवेचना के दौरान पवन आदि का नाम प्रकाश में आया और अभियोग में धारा 147/148/149 का लोप करते हुये धारा 201 भादवि(भारतीय दंड विधार) की वढोत्तरी की गयी.

पढ़ेंः मंदबुद्धि व मूकबधिर बालिका से दुष्कर्म के मामले में दोषी को मिली 30 साल कठोर कारावास की सजा

एटाः पुलिस ने गुरुवार को एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. गौरतलब है कि अलीगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहम्मद नगर बझेरा गांव में 17 जून की रात्रि में गोपाल पुत्र ओमवीर निवासी कातिन्ना फर्रुखाबाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की एफआईआर गोपाल के जीजा मदन पुत्र चित्रपाल निवासी मोहम्मदनगर बझेरा ने अपने पूर्व के विरोधी पप्पू व 5 अन्य के खिलाफ लिखवा दी थी, तभी से पुलिस को इस मामले को संदिग्धता में रखकर जांच कर रही थी. 10 नवंबर को पुलिस की जांच पूरी हुई, जिसमें खुद शिकायतकर्ता ही गोपाल की हत्या का मुख्य आरोपी निकला.

एटा पुलिस ने बताया कि विवेचना के दौरान तथ्य प्रकाश मे आए उसके मुताबिक, वर्ष 2019 मे मदन उर्फ बबलू पुत्र चित्रपाल निवासी मोहम्मद नगर बझेरा थाना अलीगं जनपद एटा आदि द्वारा ग्राम मोहम्मद नगर बझेरा के जितेंद्र की हत्या की गयी थी. मामले का मुकदमा माननीय न्यायालय में विचाराधीन है. हत्या के मुकदमें में शिकायतकर्ता पक्ष पर दबाव बनाने के उद्देश्य से शिकायतकर्ता मदन उर्फ बबलू ने अपने पुत्रों के साथ मशविरा करते हुये गोपाल परिहार के गोली मारकर हत्या कर दी.

हत्या के शिकायतकर्ता और उसके परिवार के व्यक्तियों को प्रथम सूचना रिपोर्ट में झूठा नामित किया गया. साथ ही साथ घटना स्थल छिपाते हुये साक्ष्य प्रभावित एवं सबूत मिटाये गये. साक्ष्य संकलन से अभियोग में शिकायतकर्ता मदन उर्फ बबलू का नाम अभियुक्त के कॉलम में रखा गया. विवेचना के दौरान पवन आदि का नाम प्रकाश में आया और अभियोग में धारा 147/148/149 का लोप करते हुये धारा 201 भादवि(भारतीय दंड विधार) की वढोत्तरी की गयी.

पढ़ेंः मंदबुद्धि व मूकबधिर बालिका से दुष्कर्म के मामले में दोषी को मिली 30 साल कठोर कारावास की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.