एटा: जिले में पुलिस ने नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित निधौली कला रोड से एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए युवक के ऊपर आरोप है कि वह एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. उसने वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया था. इस दौरान वहां से गुजर रही पुलिस की नजर एटीएम पर पड़ी. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.
घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है. रात में जब कोबरा मोबाइल टीम निधौली कला रोड पर गश्त कर रही थी. इसी दौरान कोबरा मोबाइल पर तैनात मुख्य आरक्षी राजीव कुमार तथा आरक्षी रोहित कुमार की नजर सड़क किनारे लगे इंडिया वन एटीएम पड़ी. पुलिस ने देखा कि तीन लोग वन इंडिया एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं.
पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो सीसीटीवी कैमरा टूटा हुआ था. एटीएम मशीन भी गिरी थी. कोबरा मोबाइल टीम के सिपाहियों ने वहां मौजूद एक शख्स को पकड़ लिया, जबकि दो आरोपी पुलिस को देखकर पहले ही फरार हो गए. पकड़े गए आरोपी ललित कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर एटीएम मशीन को उखाड़कर ले जाना चाहता था.
एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि कुछ दिन पूर्व बैंक आर्यावर्त में भी आरोपी ललित ने चोरी करने की कोशिश की थी, लेकिन वह नाकाम रहा था. इसके अलावा उन्होंने बताया कि आरोपी के फरार साथियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.