ETV Bharat / state

एटा महोत्सव: मुशायरे में शायरों ने बांधी समां, अना देहलवी की शायरी पर झूमे लोग - उत्तर प्रदेश खबर

उत्तर प्रदेश में एटा महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान महोत्सव में मुशायरे का आयोजन किया गया, जिसमें देश की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की.

ETV BHARAT
एटा महोत्सव में शायरों ने बांधी समां.
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 9:11 AM IST

एटा: जिले में आयोजित एटा महोत्सव में मुशायरे का आयोजन किया गया. मुशाहरे में पूरे देश से शायर पहुंचे. इन्होंने अपनी शायरी से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया. देश के जाने-माने शायर अल्ताफ जिया, हाशिम फिरोजाबादी और वाहिद अंसारी ने मुशायरे में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. मुशायरे में देश की जानी-मानी शायरा अना देहलवी भी पहुंचीं. शायर हाशिम फिरोजाबादी ने अपनी गजलों से ऐसी समां बांधी की दर्शक झूमने लगे.

एटा महोत्सव में शायरों ने बांधी समां.

शायर अल्ताफ जिया ने बताया कि मैं जहां भी शायरी सुनाता हूं. ख्याल रखता हूं कि हर मजहब के लोग उसे चाहें, पसंद करें और सुने. अल्ताफ जिया ने देश में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर मच रहे बवाल पर कहा कि देश में अलग-अलग ख्याल के लोग रहते हैं. अलग-अलग मिजाज के लोग रहते है. जिन्हें लग रहा है कि ये कानून उनके खिलाफ है. वे लोग इसकी मुखालफत करें और जिन्हें लग रहा है यह कानून अच्छा है वे लोग इसकी प्रशंसा करें.

इसे भी पढ़ें- एटा: महिला ने लगाया अपने पति पर गंभीर आरोप, जांच में जुटी पुलिस

देश की जानी मानी शायर अना देहलवी ने बताया कि मौजूदा हालत को देखते हुए हम चाहते हैं कि देश में अमन रहे और जो कुछ भी हो रहा है, वह सब टल जाएगा. हम एक-दूसरे के साथ मिलजुल कर रहें. उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में जो चल रहा है, वह सब सियासत है.

एटा: जिले में आयोजित एटा महोत्सव में मुशायरे का आयोजन किया गया. मुशाहरे में पूरे देश से शायर पहुंचे. इन्होंने अपनी शायरी से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया. देश के जाने-माने शायर अल्ताफ जिया, हाशिम फिरोजाबादी और वाहिद अंसारी ने मुशायरे में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. मुशायरे में देश की जानी-मानी शायरा अना देहलवी भी पहुंचीं. शायर हाशिम फिरोजाबादी ने अपनी गजलों से ऐसी समां बांधी की दर्शक झूमने लगे.

एटा महोत्सव में शायरों ने बांधी समां.

शायर अल्ताफ जिया ने बताया कि मैं जहां भी शायरी सुनाता हूं. ख्याल रखता हूं कि हर मजहब के लोग उसे चाहें, पसंद करें और सुने. अल्ताफ जिया ने देश में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर मच रहे बवाल पर कहा कि देश में अलग-अलग ख्याल के लोग रहते हैं. अलग-अलग मिजाज के लोग रहते है. जिन्हें लग रहा है कि ये कानून उनके खिलाफ है. वे लोग इसकी मुखालफत करें और जिन्हें लग रहा है यह कानून अच्छा है वे लोग इसकी प्रशंसा करें.

इसे भी पढ़ें- एटा: महिला ने लगाया अपने पति पर गंभीर आरोप, जांच में जुटी पुलिस

देश की जानी मानी शायर अना देहलवी ने बताया कि मौजूदा हालत को देखते हुए हम चाहते हैं कि देश में अमन रहे और जो कुछ भी हो रहा है, वह सब टल जाएगा. हम एक-दूसरे के साथ मिलजुल कर रहें. उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में जो चल रहा है, वह सब सियासत है.

Intro:एटा। जिले के सैनिक पड़ाव पर चल रहे राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी 2020 यानी कि एटा महोत्सव में शुक्रवार की रात मुशायरे का आयोजन किया गया। इस मुशायरे में देश के कोने कोने से शायर पहुंचे थे। शुक्रवार देर रात शुरू हुआ यह मुशायरा शनिवार सुबह तक चलता रहा।


Body:एटा महोत्सव में आयोजित मुशायरे में देश के कोने कोने से शायर पहुंचे थे। लेकिन जिन्होंने अपनी शायरी से सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान आकर्षित किया। उनमें प्रमुख रूप से अल्ताफ जिया, हाशिम फिरोजाबादी, वाहिद अंसारी रहे। वहीं इस मुशायरे में जानी-मानी शायरा अना देहलवी भी पहुंची। मुशायरे की शुरुआत शायर वाहिद अंसारी ने की। उसके बाद हाशिम फिरोजाबादी समेत आए शायरों ने अपनी गजलों से ऐसा समां बांधा कि दर्शक दीर्घा में बैठे लोग डूबते ही चले गए। वही आना देहलवी की शायरी और गीतों को सुनकर श्रोता झूमते नजर आए।


Conclusion: शायर अल्ताफ जिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं तो जहां भी शायरी सुनाता हूं ,खयाल यह रखता हूं कि हर मजहब के लोग उसे चाहे, उसे पसंद करें ,उसको सुने और उससे कुछ उन्हें हासिल हो। इसके अलावा उन्होंने अपनी शायरी बिछड़ कर देख चुके,अब सिमट कर देखते हैं भी सुनाई। अल्ताफ जिया ने नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी पर बोलते हुए कहा कि देश में अलग-अलग ख्याल के लोग हैं। अलग-अलग मिजाज के लोग हैं। जिसके समझ में यह आ गया कि यह हमारे खिलाफ है । तो वह इसकी मुखालफत कर रहे और जिनको यह लग रहा है कि यह अच्छी बात है । वह उसकी हिमायत भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा यह जो तरह तरह के कानून हमारे ऊपर लगाए जा रहे हैं। इससे जो हिंदुस्तान की आवाम है ,वह उलझ रहे हैं और उनका जो उलझना है, वह अच्छी बात नहीं है। वही शायरा अना देहलवी ने कहा एटा मुझे बहुत अच्छा लगता है। मैं हिंदी के मंच पर आऊं चाहे उर्दू के मंच पर, दोनों मंचों पर मुझे बहुत अच्छी तरह से सुना भी जाता है और पसंद भी किया जाता है। इस दौरान उन्होंने किरण दे,न। सुमन दे,न। चमन दे न, न धन देना भी गाकर सुनाया। अना देहलवी ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए हम चाहते हैं कि देश में अमन रहे और जो कुछ भी हो रहा है । वह सब टल जाए। सब एक दूसरे से मोहब्बत करें साथ में मिलजुल कर रहे । उन्होंने कहा मौजूदा दौर जो चल रहा है, वह सब सियासत है। बाइट: अल्ताफ जिया ( शायर) बाइट: अना देहलवी ( शायरा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.