एटा: शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एटा जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी मात्रा में सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का एटा के लिए यह पहला दौरा होगा. जहां शनिवार को शाम 4 बजे वे जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे.
मोदी के आगमन पर व्यवस्था चाक-चौबंद
- शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं.
- जिले के डीएम आई पी पाण्डेय और एसएसपी स्वप्निल ममगाई ने जनसभा स्थल का जायजा लिया.
- पुलिस अधिकारियों ने जनसभा स्थल पर सुरक्षाकर्मियों की ब्रीफिंग की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से जनता में काफी उत्साह है. जनता पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2019 का पीएम मान चुकी है. सपा-बसपा ने गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी ठगबंधन के ताबूत में आखिरी कील ठोकने आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से मैनपुरी, फिरोजाबाद और एटा के भाजपा प्रत्याशियों की स्थिति और मजबूत होगी. प्रधानमंत्री के इस दौरे के बाद फिरोजाबाद ,एटा तथा मैनपुरी के भाजपा प्रत्याशियों को जीतने से कोई रोक नहीं पाएगा और हम गठबंधन को बुरी तरह से परास्त करेंगे.
- दिनेश वशिष्ठ, जिला अध्यक्ष, भाजपा