एटा : मंगलवार को होली का त्यौहार मनाया जा रहा था. इस दौरान सड़क पर हुड़दंग करने वाले भी आसानी से देखे जा सकते थे. लोग मोटरसाइकिल पर फर्राटा भरते नजर आ रहे थे. जिसके चलते कई सड़क दुर्घटनाएं हुई और 27 लोग घायल होकर जिला अस्पताल पहुंच गए. इसमें कई घायलों ने शराब पी रखी थी. वहीं यह सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा.
बुधवार दोपहर तक करीब 11 लोग घायल होकर जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंच चुके थे. इसके बाद भी अस्पताल में घायल लोगों के आने का सिलसिला थमा नहीं था.
इसे पढ़ें- पोस्टर हटाने के मामले में योगी सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट, कल होगी सुनवाई
बुधवार को करीब 11 लोग ऐसे घायल पहुंचे थे. जिनका नाम अस्पताल के रजिस्टर में दर्ज है. कई ऐसे लोग थे, जो शराब के नशे में धुत थे.
- डॉ. राहुल, चिकित्सक जिला अस्पताल