एटाः जिले के जीटी रोड स्थित भाजपा कार्यालय पर सोमवार को CAA को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस गोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा ब्रज प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत महेश्वरी उपस्थित रहे. गोष्ठी में रजनीकांत माहेश्वरी ने लोगों को CAA के बारे में जागरूक किया. साथ ही क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 5 वर्षों की भाजपा सरकार ने गुजरात और राजस्थान के अंदर 566 अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का काम किया है.
CAA के बारे में जागरूक करने के लिए एक गोष्ठी का आयोजन
लोगोंं को CAA के बारे में जागरूक करने के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में मौजूद भाजपा ब्रज प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने CAA को लेकर चल रहे घमासान को विपक्षी पार्टियों का षडयंत्र बताया. उन्होंने कहा कि CAA बनने के बाद कुछ राजनीतिक दलों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए भारत में जन्मे अल्पसंख्यकों में भ्रम फैलाने का काम किया है. विपक्षी दल भ्रम फैलाते हुए कह रहे है कि भाजपा सरकार ने CAA को लेकर जो कानून बनाया है, वह मुसलमानों के हित में नहीं है.
इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: राज्यमंत्री नीलिमा ने प्रेसवार्ता कर दी CAA के बारे में जानकारी
विपक्षी राजनीतिक दलों पर जमकर साधा निशाना
इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने विपक्षी राजनीतिक दलों पर जमकर निशाना साधा. निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी दल लगातार झूठ बोलने का काम कर रहा हैं. वह सिर्फ CAA पर ही नहीं बल्कि राफेल से लेकर धारा 370 व आतंकवादियों के हत्या के मामले में भी लगातार झूठ बोलते आ रहा हैं. रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि राजनीतिक दल को सबसे पहले भारत के निर्माण में सही राष्ट्रवाद की कल्पना करके उदय की बात करनी चाहिए.
अखिलेश यादव NPR फॉर्म नहीं भरेंगे
अखिलेश यादव NPR फॉर्म नहीं भरेंगे. पत्रकार के इस सवाल का जवाब देते हुए रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि अगर वह फॉर्म नहीं भरते है तो वह देश के साथ धोखा करते हैं. माहेश्वरी ने कहा कि NPR से केवल लोगों की गणना नहीं बल्कि देश में कितने शिक्षित और कितने अशिक्षित हैं, इसका भी पता चलेगा. सपा पर तंज कसते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव एक शिक्षित व्यक्ति हैं. उन्हें अशिक्षित भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए.