एटा: जिले के मिरहची कस्बा स्थित तकिया मोहल्ले में स्थित दो मंजिला मकान में हुए विस्फोट के बाद 6 लोगों की मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं. यह आदेश जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने दिए हैं. घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने इसकी जानकारी दी. इसके साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी.
मिरहची कस्बे के तकिया मोहल्ले में स्थित एक मकान में रखी आतिशबाजी से हुए विस्फोट के बाद 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं पूरे मामले की जांच करने के लिए अलीगढ़ मंडल के कमिश्नर अजयदीप सिंह और डीआईजी प्रीतिंदर सिंह मौके पर पहुंचे. डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने घटनास्थल के साथ ही बाग में बने आतिशबाजी गोदाम का निरीक्षण भी किया.
बताया जा रहा है कि जिस दो मंजिला मकान में विस्फोट हुआ, वहां पटाखे और आतिशबाजी बनाने की सामग्री रखी हुई थी, जिसके चलते इतना बड़ा हादसा हुआ. हालांकि इस बात की तस्दीक नहीं हो पाई है कि जिस मकान में विस्फोट हुआ है, वहां पटाखे बनाए जा रहे थे या नहीं.
खबर से संबंधित- उत्तर प्रदेश: घर में रखे पटाखों में आग लगने से विस्फोट, 6 की मौत
डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि यहां पर दो लोगों के नाम पर लाइसेंस है. एक लाइसेंस मुन्नी देवी के नाम है, जिनके मकान में ब्लास्ट हुआ है. उन्होंने बताया कि दोनों के गोदाम कुछ दूरी पर बने हुए हैं. घर पर पटाखे बनाते थे या नहीं इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिस दो मंजिला मकान में ब्लास्ट हुआ है, वह मुन्नी देवी का है, जिसमें उनकी मौत हो गई है. वहीं निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर अजयदीप सिंह ने बताया कि मृतकों के परिवार के लोगों के लिए लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद की कोशिश की जाएगी.