एटा: जिले में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के जशरथपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलीगंज-मैनपुरी मार्ग का है, जहां भंनऊ घाट के पुल के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार तीन मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिए घायल बच्चों को अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया.
जन्मदिवस कार्यक्रम में बच्चों संग शामिल होने जा रहा था युवक
हादसा मैनपुरी-अलीगंज मार्ग पर हुआ. रिंकू यादव पुत्र रामप्रकाश यादव निवासी फकेता थाना विछवा मैनपुरी अपनी बेटी मोहिनी, भतीजी अनू और भतीजे रितिक के साथ अपनी बहन के घर जन्मदिवस के कार्यक्रम में सरीक होने अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित टापुआ गांव जा रहा था. उसी दौरान अलीगंज की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने भंनऊ घाट के पुल के पास रिंकू की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे रिंकू की मौके पर मौत हो गई और बाइक पर सवार तीनों मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.
खेतों में काम कर रहे लोगों ने डायल 112 पर पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी. पुलिस ने एम्बुलेंस से सभी घायलों को अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं डॉक्टरों युवक रिंकू को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टर सर्वेश का कहना है कि एक्सीडेंट में रिंकू यादव मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था. वहीं घायल तीनों बच्चों का इलाज किया गया है, अब वो ठीक हालत में हैं.