एटा: सूरत के कोचिंग सेंटर में हुए अग्निकांड के बाद एटा जिले का अग्निशमन विभाग हरकत में आ गया है. अग्निशमन विभाग ने जिले में अभियान चलाकर 8 कोचिंग सेंटरों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कोचिंग सेंटरों में अग्निशमन के साथ ही आवागमन की व्यवस्था दुरुस्त न होने के चलते कोचिंग सेंटर संचालकों को नोटिस जारी की है. इसके साथ ही कोचिंग सेंटर संचालकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने की बात भी कही है.
अग्निशमन विभाग ने किया निरीक्षण
- अग्निशमन विभाग के मुख्य अग्निशमन अधिकारी शिवदयाल शर्मा ने अपनी टीम के साथ 8 कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण किया.
- निरीक्षण के दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी को सभी कोचिंग सेंटरों में आग से सुरक्षा के लिए न तो कोई उपकरण लगा मिला और न ही निकासी की उचित व्यवस्था मिली.
- इन कोचिंग सेंटरों के पास अग्निकांड जैसी घटना से निपटने के लिए कोई व्यवस्था मौजूद नहीं थी.
- महिंद्रा एजुकेशनल, स्वामी विवेकानंद कोचिंग सेंटर, लक्ष्य कोचिंग सेंटर, एवरग्रीन कोचिंग सेंटर, सक्सेस कोचिंग सेंटर, जीनियस कैरियर इंस्टीट्यूट शामिल हैं.
शहर भर में चल रहे कोचिंग सेंटरों का आज निरीक्षण किया गया. इस दौरान किसी भी कोचिंग सेंटर में अग्निशमन की व्यवस्था नहीं पाई गई. साथ ही आवागमन के रास्ते भी उचित नहीं पाए गए, जिसके चलते सभी कोचिंग सेंटर संचालकों को नोटिस दे दी गई है. इन सभी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
- शिवदयाल शर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी