ETV Bharat / state

एटाः विवाहिता की हत्या के बाद किया अंतिम संस्कार, 2 गिरफ्तार - दहेज

उत्तर प्रदेश के एटा में सोमवार को हुई विवाहिता के मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया. दरअसल विवाहिता के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या कर शव को जलाने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
एडिशनल एसपी संजय कुमार.
author img

By

Published : May 7, 2020, 8:51 AM IST

एटाः जिले के जलेसर थाना क्षेत्र के गांव नगला नैनसुख में सोमवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिसके बाद ससुराल के लोगों ने विवाहिता के शव का अंतिम संस्कार कर दिया. मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल के लोगों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या कर शव जलाने का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

married woman died.
एडिशनल एसपी संजय कुमार.
हत्या कर शव का किया अंतिम संस्कारजिले के आवागढ़ थाना क्षेत्र के गांव नगला रूपी निवासी वीरेंद्र ने करीब एक साल पहले अपनी बेटी आरती का विवाह जलेसर कोतवाली क्षेत्र के गांव नैनसुख निवासी श्रीकिशन के बेटे से किया था. विवाहिता के पिता वीरेन्द्र ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि, आरती के पति, ससुर और देवर ने दहेज की मांग पूरी न होने पर एक साथ मिलकर आरती की हत्या कर दी. इतना ही नहीं इस मामले की जानकारी किसी को न हो, इसलिए उन्होंने चुपचाप शव का अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं पुलिस ने इस मामले में विवाहिता के ससुर श्री किशन तथा देवर जय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.एडिशनल एसपी संजय कुमार ने बताया है कि महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई थी. महिला का विवाह करीब एक साल पहले हुआ था. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि महिला की हत्या कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. मामले में आरोपियों के खिलाफ 304बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. मामले की तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

एटाः जिले के जलेसर थाना क्षेत्र के गांव नगला नैनसुख में सोमवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिसके बाद ससुराल के लोगों ने विवाहिता के शव का अंतिम संस्कार कर दिया. मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल के लोगों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या कर शव जलाने का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

married woman died.
एडिशनल एसपी संजय कुमार.
हत्या कर शव का किया अंतिम संस्कारजिले के आवागढ़ थाना क्षेत्र के गांव नगला रूपी निवासी वीरेंद्र ने करीब एक साल पहले अपनी बेटी आरती का विवाह जलेसर कोतवाली क्षेत्र के गांव नैनसुख निवासी श्रीकिशन के बेटे से किया था. विवाहिता के पिता वीरेन्द्र ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि, आरती के पति, ससुर और देवर ने दहेज की मांग पूरी न होने पर एक साथ मिलकर आरती की हत्या कर दी. इतना ही नहीं इस मामले की जानकारी किसी को न हो, इसलिए उन्होंने चुपचाप शव का अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं पुलिस ने इस मामले में विवाहिता के ससुर श्री किशन तथा देवर जय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.एडिशनल एसपी संजय कुमार ने बताया है कि महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई थी. महिला का विवाह करीब एक साल पहले हुआ था. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि महिला की हत्या कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. मामले में आरोपियों के खिलाफ 304बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. मामले की तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.