एटा: जिले केथाना अवागढ़ क्षेत्र स्थित नगला फतेह गांव मे उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब एक बुजुर्ग महिला के अंत्येष्टि में भारी संख्या में इकट्ठा हुए लोग एक साथ घर की छत पर चढ़ गए.घर की छत काफी पुरानी होने के चलते भरभरा के गिर गई.जिसके चलते छत पर मौजूद लोग भी नीचे गिर पड़े और मलबे में दब गए. करीब 18 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं.
क्या है पूरा मामला
- मामला थाना कोतवाली अवागढ़ के गांव नगला फतेह का है.
- गांव में बुजुर्ग महिला सुखदेवी (80) की बीमारी के चलते मौत हो गई थी.
- बुजुर्ग महिला की अंत्येष्टि में काफी संख्या में रिश्तेदार व गांव के लोग पहुंचे थे.
- अंत्येष्टि से पहले मृतक महिला के शव को नहलाया जाना था.
- शव को घर की छत पर ले जाया गया.
- इस दौरान भारी संख्या में लोगों के छत पर जाने से यह बड़ा हादसा हो गया.
- घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
- एक महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
- मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया.
- करीब 12 महिलाओं को एटा के जिला अस्पताल भेजा गया.
- इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक ने एक महिला की हालत गंभीर देख उसे आगरा रेफर कर दिया.