एटा : जिले में पंचायत चुनाव के बाद प्रत्याशी और उनके समर्थक एक दूसरे पर अपनी टीस निकालने में जुटे हुए हैं. इसको लेकर यहां लगातार झगड़े हो रहे हैं. झगड़े के अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं. कहीं गोली चल रही है, तो कहीं पथराव किया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला मंगलवार रात को मारहरा थाना क्षेत्र स्थित सुल्तानपुर गांव से सामने आया है.
दरअसल, मारहरा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव मंगलवार की रात प्रधान पद के दो प्रत्याशी भरत सिंह और ओमवीर के समर्थक आपस में उलझ पड़े. इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों ओर में पथराव शुरू हो गया. जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा. पथराव और मारपीट को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों से कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. उन सभी लोगों को मारहरा थाने में बंद कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में बवाल, जमकर हुई फायरिंग
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
मामले को लेकर मारहरा थानाध्यक्ष अखिलेश तिवारी ने बताया कि मंगलवार रात सूचना पर जब सुलतानपुर गांव पहुंचे, तो वहां दो पक्षों में पथराव हो रहा था. पथराव कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ा गया. दोनों पक्षों से कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तहरीर मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.