एटा: आरा मशीन के विवाद को लेकर युवक को मारी गोली मारने की घटना सामने आई है. गोली लगने से घायल को अलीगंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखकर हायर सेंटर रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को मौके से तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया है.
दो पक्षों में चल रहा था विवाद...
- अलीगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला रामप्रसाद गौड़ में इस गोलीकांड को अंजाम दिया गया है.
- आरा मशीन नगर के बीचो बीच लगी हुई है. जिससे पड़ोसियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही थी.
- आरा मशीन को लेकर पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा था.
- बताया जा रहा है, कि आरोपी ने नशे की धुन में कई राउंड फायरिंग की थी.
- जब तक पीड़ित कुछ समझ पाता, तब तक एक गोली उसकी पीठ में जा लगी.
- घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है.
- पुलिस का कहना है कि आरोपी पर कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है.