एटा: कोतवाली क्षेत्र के कांशी राम कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय आकाश ऑटो चलाने का काम करता था. बताया जा रहा है कि आकाश बीती रात ऑटो चला कर घर लौटा था. इसी दौरान कॉलोनी में ही रहने वाला उसका दोस्त शिवा उसके घर पहुंचा और उसे अपने साथ लेकर चला गया.
काफी देर बीत जाने के बाद भी जब आकाश घर वापस नहीं लौटा तो घर वालों को चिंता हुई, जिसके बाद आकाश की बहन सर्वेश उसे ढूंढने निकली. कॉलोनी में काफी देर तक ढूंढने के बाद भी जब आकाश नहीं मिला तो सर्वेश शिवा के घर जा पहुंची. सर्वेश ने शिवा से आकाश के बारे में जानकारी लेनी चाही तो शिवा और उसके परिजन सर्वेश पर भड़क गए.
इसी दौरान घर का दरवाजा खुल गया और एक कोने में आकाश बेसुध हालत में पड़ा हुआ था. शोर-शराबा सुनकर आकाश के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. आकाश के परिजन सबसे पहले उसे थाने लेकर पहुंचे. इसके बाद वह आकाश को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां जिला अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
मृतक की बहन सर्वेश ने कि पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी इसके बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. कोतवाली नगर के इंस्पेक्टर के मुताबिक घटना की जानकारी होने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची गई थी. परिजन शव को लेकर खुद जिला अस्पताल पहुंचे थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.