एटा: मंगलवार की शाम एक 20 वर्षीय युवक की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई है. जिला 5 दिन पहले ही कोरोना मुक्त हुआ था. लेवल-1 अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित 4 मरीजों की रिपोर्ट 14 मई को निगेटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया था.
महाराष्ट्र से चल कर युवक 15 मई को बस से एटा पहुंचा था. एटा पहुंचने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने युवक की स्क्रीनिंग की थी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एहतियातन युवक व उसके तीन साथियों को जेएलएन डिग्री कॉलेज में क्वारंटाइन कर दिया था. इसके साथ ही उनके नमूने लेकर कोरोना जांच के लिए भेज दिए गए थे.
अलीगढ़ से मंगलवार शाम आई जांच रिपोर्ट में 20 वर्षीय शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जबकि उसके तीन अन्य साथियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. युवक जिले के बागवाला स्थित ओनघाट का रहने वाला है. युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे तत्काल बागवाला स्थित कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. सीएमओ डॉक्टर अजय अग्रवाल के मुताबिक युवक के साथियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन उन्हें अभी क्वारंटाइन सेंटर में ही रखा गया है. उनकी जांच दोबारा करायी जाएगी.