एटा: आयुर्वेदिक दवाइयों की फैक्ट्री के मालिक के अपहरण के मामले में नया मोड़ आ गया है. ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद हरकत में आई एटा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार दवा फैक्ट्री के मालिक डॉक्टर योगेश जैन को मध्यप्रदेश पुलिस टीकमगढ़ ले गयी है. पुलिस के अनुसार डॉ. योगेश जैन पर जैन समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है.
आपत्तिजनक टिप्पणी का है आरोप
डॉ. योगेश चंद्र जैन के बेटे ईशान जैन ने अलीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. परिजनों ने आरोप लगाया था कि 6 लोगों ने डॉ. योगेश चंद्र जैन का अपहरण कर लिया है. अपहरण की सूचना पर जिले में हड़कंप मच गया था. ईटीवी भारत ने खबर को प्रमुखता से चलाया तो पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया. अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया डॉ. योगेश चंद्र जैन पर धर्म गुरुओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है. इस संबंध में मध्यप्रदेश की टीकमगढ़ कोतवाली में 22 सितंबर को मुकदमा पंजीकृत करवाया गया था.
स्थानीय पुलिस को नहीं दी सूचना
एटा के अलीगंज के रहने वाले डॉ. योगेश चंद्र जैन को मध्यप्रदेश पुलिस ने उनकी फैक्ट्री से गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि सादे कपड़ों में पहुंचे मध्यप्रदेश पुलिस के कर्मचारियों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी नहीं दी. मीडिया में बात सामने आने के बाद एटा पुलिस कार्रवाई में जुट गई. इस मामले में बड़ी बात यह है कि इतना कुछ हो जाने के बाद भी एटा पुलिस को भनक तक नहीं लगी. फिलहाल अब पुलिस अपहरण के मुकदमे को खत्म करने की बात कह रही है.