एटा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के दूसरे राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के निवासी श्रमिकों को लाने के निर्देश के बाद एटा से भेजी गई 9 बसों में से चार बसों में सवार होकर जिले के रहने वाले 110 मजदूर वापस आ गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक ये मजदूर रविवार देर शाम एटा पहुंचे, जबकि बाकी 5 बसों के भी देर रात तक पहुंचने की संभावना है. प्रशासन के मुताबिक, कुल 214 श्रमिकों को बसों के जरिए एटा जिले तक लाया जाना है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन का 33 वां दिन : देशभर में 20 हजार से अधिक मरीज एक्टिव, 5900 से अधिक हुए स्वस्थ
डीएम सुखलाल भारती ने बताया कि अभी तक 110 श्रमिक जिले में आ चुके हैं. सभी श्रमिकों को भोजन कराया गया है. उसके बाद सभी को शेल्टर होम में पहुंचा दिया गया. शेल्टर होम में किचन की व्यवस्था करा दी गई है. वहां पर सबको भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. सभी लोगों को 14 दिनों तक यहां क्वारंटीन में रखा जाएगा, जिसके बाद इनकी जांच कराई जाएगी. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सबको घर पहुंचाया जाएगा. घर पहुंचने के बाद भी सबको कवारंटीन रहना होगा. जिन बसों से मजदूर यहां आये हैं उन्हें सैनिटाइज करा दिया गया है.