एटा: शनिवार को महिला अस्पताल का निरीक्षण करने जिले की सहायक नोडल अधिकारी आईएएस सौम्या पाण्डेय पहुंची. आईएएस सौम्या पाण्डेय ने महिला अस्पताल में ढेरों खामियां पाई है. जिसमें प्रमुख रूप से महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेंटर और ऑपरेशन थिएटर का ना होना शामिल है. सहायक नोडल अधिकारी के निरीक्षण के बाद अस्पताल में मिली खामियों की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी. जिसके बाद व्यवस्था में सुधार होगा.
इसे भी पढ़ें-एटाः करवाचौथ पर घर नहीं आई पत्नी, तो युवक ने फांसी लगाकर दी जान
महिला अधिकारियों की टीम का निरीक्षण
- उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर महिला अधिकारियों की टीम बनाई गई है.
- जिससे सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जमीनी हकीकत सामने आ सके.
- इसी के तहत एटा जिले में भी महिला अधिकारियों की एक टीम पहुंची है.
- जिले में चल रही महिला संबंधित योजनाओं की जानकारी हासिल कर रही है.
- जिसकी रिपोर्ट बनाकर यह अधिकारी शासन को भेजेंगी.
- इस टीम में सहायक नोडल अधिकारी सौम्या पांडे व ज्योत्सना बंधु शामिल है.
- सहायक नोडल अधिकारी सौम्या पांडे को जिला महिला अस्पताल में मौजूद रजिस्टर में खामियां मिली है.
- साथ ही चिकित्सकीय स्टाफ व टेक्नीशियन की भारी कमी का पता चला है.
- इसके अलावा अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेंटर तथा ऑपरेशन थिएटर ना होने की बात सामने आई है.