ETV Bharat / state

एटा: बेटे की चाह में पति ने तीन बेटियों सहित गर्भवती पत्नी को घर से निकाला - pregnant wife removed from home for want of son

जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र में गर्भवती रेशमा को सिर्फ इस बात को लेकर ससुरालीजनों ने घर से निकाल दिया गया कि उसकी तीन बेटियां हो गई हैं. अब यह महिला अपनी छोटी बच्चियों को लेकर न्याय की गुहार लगा रही है. महिला बार-बार थाने के चक्कर लगा रही है.

न्याय के लिए भटक रही गर्भवती महिला.
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 9:13 PM IST

एटा: तीन बेटियां होने के बाद बेटे की चाहत में शौहर ने अपनी बेगम को घर से बाहर निकाल दिया. आरोपी पति बेटे की खातिर पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी करना चाहता है. यही नहीं, पीड़िता की कोख की जांच कराकर बेटा न होने पर आरोपी पति और उसकी ननद ने उसका चार बार गर्भपात कराया. अब पीड़िता अपनी बेटियों के लिए पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है.

गर्भवती महिला पुलिस से लगा रही न्याय की गुहार..

क्या है पूरा मामला

  • अलीगंज नगर के मोहल्ला नजफ अली के रहने वाले यूनुस ने अपने पुत्री रेशमा की शादी 4 अप्रैल 2004 को कासगंज के बिलराम के रहने वाले भूरे के साथ की थी.
  • शादी के बाद रेशमा ने तीन बेटियों को जन्म दिया.
  • रेशमा ने बताया कि उसे चार से पांच माह का गर्भ है.
  • पति दूसरी शादी करना चाहता है.

गर्भ में लड़का है या लड़की, इसकी जांच ससुरालीजनों द्वारा कराई गई. इसके बाद पति भूरे ने मुझे बच्चियों सहित 29 अप्रैल 2019 को घर से बाहर निकाल दिया. लड़का न होने के कारण ससुरालीजनों द्वारा मेरे साथ कई बार मारपीट की गई और जान से मारने का भी प्रयास किया गया.
-रेशमा, पीड़िता


रविवार को रेशमा ने अपनी बेटियों और पिता यूनुस के साथ कोतवाली पहुंची और कार्रवाई की मांग की. इससे पूर्व रेशमा ने जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने मामला कासगंज का होने के कारण पीडि़ता को लौटा दिया, लेकिन इंस्पेक्टर ने जांच का आश्वासन दिया है.

इंस्पेक्टर मामले की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे और महिला प्रार्थना पत्र में जो लिखकर देगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

-अजय भदौरिया, सीओ, अलीगंज

एटा: तीन बेटियां होने के बाद बेटे की चाहत में शौहर ने अपनी बेगम को घर से बाहर निकाल दिया. आरोपी पति बेटे की खातिर पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी करना चाहता है. यही नहीं, पीड़िता की कोख की जांच कराकर बेटा न होने पर आरोपी पति और उसकी ननद ने उसका चार बार गर्भपात कराया. अब पीड़िता अपनी बेटियों के लिए पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है.

गर्भवती महिला पुलिस से लगा रही न्याय की गुहार..

क्या है पूरा मामला

  • अलीगंज नगर के मोहल्ला नजफ अली के रहने वाले यूनुस ने अपने पुत्री रेशमा की शादी 4 अप्रैल 2004 को कासगंज के बिलराम के रहने वाले भूरे के साथ की थी.
  • शादी के बाद रेशमा ने तीन बेटियों को जन्म दिया.
  • रेशमा ने बताया कि उसे चार से पांच माह का गर्भ है.
  • पति दूसरी शादी करना चाहता है.

गर्भ में लड़का है या लड़की, इसकी जांच ससुरालीजनों द्वारा कराई गई. इसके बाद पति भूरे ने मुझे बच्चियों सहित 29 अप्रैल 2019 को घर से बाहर निकाल दिया. लड़का न होने के कारण ससुरालीजनों द्वारा मेरे साथ कई बार मारपीट की गई और जान से मारने का भी प्रयास किया गया.
-रेशमा, पीड़िता


रविवार को रेशमा ने अपनी बेटियों और पिता यूनुस के साथ कोतवाली पहुंची और कार्रवाई की मांग की. इससे पूर्व रेशमा ने जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने मामला कासगंज का होने के कारण पीडि़ता को लौटा दिया, लेकिन इंस्पेक्टर ने जांच का आश्वासन दिया है.

इंस्पेक्टर मामले की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे और महिला प्रार्थना पत्र में जो लिखकर देगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

-अजय भदौरिया, सीओ, अलीगंज

Intro:एंकर-बेटे की चाहत में शौहर ने अपनी बेगम यानि पत्नी को निकाला घर से बाहर,पत्नी को 3 बेटियाँ होने की मिली सजा,आरोपी पति ने बेटियों की खातिर पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी करना चाहता है पति,पीड़ित पत्नी की कोख की जाँच कराकर बेटा ना होने पर आरोपी पति, और ननद ने 4 बार कराया गर्भपात,पीड़िता महिला अपनी बेटियों की खातिर जिंदगी में चाहती है सुकून,थाना अलीगंज क्षेत्र का मामला।

Body:वीओ-इसमें रेशमा का क्या कुसुर कि उसको सिर्फ इस बात को लेकर ससुरालीजनों ने गर्भवती विवाहिता को घर से निकाल दिया गया कि उसके तीन पुत्रियां हो गई। अब यह महिला नन्ही-मुन्नी बच्चियों को लेकर न्याय की गुहार लगा रही है। पुलिस भी इस महिला की मदद करने को तैयार नहीं है। महिला बार-बार थाने के चक्कर लगा रही है,अलीगंज नगर के मोहल्ला नजफ अली निवासी यूनिस ने अपने पुत्री रेशमा की शादी 4 अप्रैल 2004 को जनपद कासगंज के बिलराम निवासी भूरे के साथ की थी। शादी के बाद रेशमा ने 9 वर्षीय कसूमी, 7 वर्षीय परीजा एवं 4 वर्षीय इनाया को जन्म दिया। रेशमा ने बताया कि उसके गर्भ में लगभग चार से पांच माह का गर्भ है। गर्भ में लड़का है या लड़की इसकी जांच ससुरालीजनों द्वारा कराई गई इसके बाद पति भूरे ने उसको बच्चों सहित 29 अप्रैल 2019 को घर से बाहर निकाल दिया। रेशमा ने बताया कि लड़का न होने के कारण ससुरालीजनों द्वारा कई बार मारपीट और जान से मारने का प्रयास भी किया गया,रविवार को रेशमा ने अपनी बेटियों और पिता यूनुस के साथ कोतवाली पहुंची और कार्यवाही की मांग की। इससे पूर्व रेशमा ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत भी की, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने मामला कासगंज का होने के कारण पीडि़ता को टहला दिया, लेकिन इंस्पेक्टर ने जांच का आश्वासन दिया है।


Conclusion:बाइट-रेशमा, पीड़िता

बाइट-यूनुस,पीड़िता का पिता

बाइट-अजय भदौरिया,सीओ अलीगंज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.