एटा: जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गिरोरा गांव के एक दुकान में तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियन्त्रित होकर घुस गई. इस दौरान तीन लोग घायल हो गये और दुकान के मालिक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
अनियंत्रित हुई रोडवेज बस-
- कासगंज से आ रही रोडवेज बस अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे बने दुकान में घुस गई.
- रफ्तार तेज होने से दुकान के पास खड़ी बाइकें भी बस की चपटे में आ गईं.
- दुकान की दीवार टूटने से मालिक जय प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए.
- जय प्रकाश सहित दो अन्य घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
घटना की सूचना मिलते ही बचाव कार्य शुरू करा दिया गया था. इस मामले में जांच की जाएगी. जांच के बाद जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
-संजय कुमार, एएसपी