एटा: जिले के स्वास्थ्यकर्मियों को फोन पर धमकी मिल रही है. दरअसल जिले के स्वास्थ्यकर्मी तबलीगी जमात में शामिल हुए 216 लोगों को चिन्हित कर, उनसे फोन पर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी मांग रहे हैं. इसी दौरान कुछ लोगों ने स्वास्थ्यकर्मियों को धमकाया और उनसे बदसलूकी की.
दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में तबलीगी जमात मरकज के 250 मीटर क्षेत्र में ही यही लोग रह रहे थे. इंटेलिजेंस ने करीब 20 हजार मोबाइल नंबरों को चिन्हित किया है. जो उस दौरान उस क्षेत्र में सक्रिय थे. इन्हीं नंबरों में से 216 को जिले के स्वास्थ्य महकमे ने चिन्हित कर उन मोबाइल नंबर धारकों को फोनकर उनसे स्वास्थ्य संबंधित जानकारी मांगनी शुरू की है.
कोरोना वायरस की जांच में तबलीगी जमात के लोगों के असहयोग करने के कारण सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. जिसके चलते निजामुद्दीन क्षेत्र में तबलीगी जमात के बैठक के दौरान मरकज के आसपास 250 मीटर रेंज में सक्रिय रहे मोबाइल फोन धारकों की जांच करने का निर्णय लिया. जानकारी के अनुसार ऐसे मोबाइल धारकों की संख्या करीब 20 हजार बताई जा रही है. इनमें से 216 उत्तर प्रदेश के एटा जिले के बताए जा रहे हैं. इन्हीं 216 लोगों की मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सूची बनाकर मोबाइल धारकों की लोकेशन लेने और फोन पर जानकारी लेनी शुरू की है.
स्वास्थ्य कर्मियों की 3 सदस्य टीम लगातार इन नंबरों पर फोन करके, इनका इस्तेमाल कर रहे लोगों से स्वास्थ्य संबंधित जानकारी लेने के बाद, उन्हें घर में रहने की हिदायत दे रहे हैं. इन्हीं में से कुछ लोग स्वास्थ्य कर्मियों को धमकी देते हुए अभद्रता कर रहे हैं.